भूली मोहबत की दास्तान हो तुम ,
जहा सूरज चाँद सितारे ना हो ,
वो बदला हुआ आसमान हो तुम ,
भूली मोहबत की दास्तान हो तुम ,
सुना है बूंद बूंद से तालाब भरता है ,
मै भी दो चार बूंद अश्को से ,
अश्को का तालाब भर रहा हू ,
क्या जल्द ही ऐसा होगा ,
ये तालाब लबालब भरेगा ,
जिसे देख तेरा भी ,पत्थर दिल पिघलेगा ,
पर शायद .................
क्योकि जिसका कोई भविष्य नहीं ,
वो हशीन अरमान हो तुम ,
जहा सूरज चाँद सितारे ना हो,
वो बदला हुआ आसमान हो तुम ,
कब ख़त्म होगा यह अँधेरा ,
और आयेगा एक सुनहला सबेरा ,
ताकि मैं भी ख्वाब से जगकर ,
हकीक़त की दुनिया मे कदम रखू ,
शतरंज की विसात की तरह उलझे ,
इस दुनिया को समझ सकू ,
पर "बागी" की आत्मा धिक्कारती है ,
कि तुम नहीं समझोगे शायद ........
क्योकि अनाड़ी,नासमझ, पागल इंसान हो तुम ,
जहा सूरज चाँद सितारे ना हो,
वो बदला हुआ आसमान हो तुम ,
वो बदला हुआ आसमान हो तुम ,
भूली मोहबत की दास्तान हो तुम .
bahut badhiya ganesh jee,,,,ekdam dil ke chue wala kavita baa.....aur sahi kahi ta humra dil ke choo bhi lelas rauar kavita......raur koti koti dhanyabaad......preetam tiwary
ReplyDeleteBahut badiya ganesh bhaiya.....so nice
ReplyDeleteGazab likh dele baani Ganesh Bhai.. Poora bawaal.. Gazab.. Aisahi likhat rahin..
ReplyDeleteसम्मानीय गणेश जी सादर वन्दे..!
ReplyDeleteआखर कलश पर छपी मेरी रचनओं पर आप द्वारा की गई टिप्पणी के लिए आभार
आप मेरी रचनाएँ अपनी साईट पर छपना चाहते हैं ..आप बिलकुल छाप सकतें हैं मुझे खुशी होगी ..!
आपका सम्पर्क सूत्र न होने की वजह से आपके ब्लॉग पर सन्देश छोड़ रही हूं ..!
उत्तर विलम्ब से देने के लिए क्षमा चाहूंगी ..क्योंकि मै बाहर थी आपनी रचनाएँ व सबके कमेंट्स आज ही पढ़ें हैं ...आभार..!
एक सच... जिसे मैं बस पढता गया |
ReplyDeleteसुन्दर अभिव्यक्ति | बेहद खुबसूरत |
वो कहते हैं Its HOT...
मैं कहता हूँ Its Hari Om Tasat
पढ़ें
देश के हालात: मिसिर पुराण में
http://humbhojpuriya.blogspot.com/2010/05/blog-post.html